शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

HOW TO BE A GOOD LEADER USING SOME EASY TIPS

                     

नमस्कार मित्रों आज मैं आप लोग एक नए अध्याय के बारे में बताने जा रहा  जिसको लीडरशिप कहते है तो आइये आज के अध्याय की शुरुआत करते है 

                              Lion, Big Cat, Predator, Lioness, Animal

                         नेतृत्व एक ऐसा गुण है जो किसी भी उधोग धंधे या किसी भी व्यक्ति के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन ला सकता है चाहे उसका बिता हुआ समय कैसा भी हो।  वह व्यक्ति व्यक्ति जिस भी संसथान  काम करता है इस संसथान को बुलंदियों तक ले जाता है फिर परिस्थिति चाहे कैसी भी हो।  हर आदमी को चाहिए की  व्यक्तित्व को एक नेता की तरह विकसित करे तभी वह अपने जीवनकाल में सफल बनता है आज मैं अपने अनुभव द्वारा और ज्ञान के आधार पर कुछ तरीके बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप अपने अंदर के नेता को जागृत कर सकते है 

5 आसान तरीको का उपयोग करके आप अपने अंदर छिपे नेता को जागृत करें।

1- अनुशासित अभ्यास करें। 

अगर आपको एक अच्छे लीडर की तरह बनाना बनना है तो पहले आपको खुद ही अनुशासित होना होगा। और आपको अपने काम को तय सीमा के अंदर ही पूरा कारना होगा यदि आप डिसिप्लिन है तो आप सक्सेस है नहीं तो आपका कुछ नहीं हो सकता आप कभी भी आगे नहीं जा सकते।  पहले  खुद करेंगे तब कोई दूसरा आपका अनुशरण करेगा एक नेता में लोग क्या देखते है यही  एक आइडियल पुरुष हो और अपनी बातों पर अडिग हो कभी भी जरूरत पड़े तो सहहयता करे तो दोस्तों हमें पहले खुद ही अनुशासित होना होगा तब जाकर कोई आपको फॉलो करेगा। अगर आपने किसी काम को करने का निर्णय कर लिया तो उस काम को पूरी निष्ठा और लगन  के साथ अनुशासित होकर पूरा करे निरंतर अनुशासन का अभ्यास करें। 

                                              Discipline, Angry, Woman, Mother, Child

2- पहल करने की आदत डालें। 

दोस्तों इस अध्याय का दूसरा पॉइंट है पहल, हाँ पहल आपने सही सुना ये  एक गुण है जो हर नेता के अंदर होना चाहिए चाहे वो राजनीति ही क्यों न हो। यदि आप पहल करते हो तो आपको देखकर और भी लोग प्रेरित होंगे जिससे लोग आपका साथ देंगे। देखिये इंसान का एक चरित्र होता है जो किसी भी काम को करने के लिए जब तक की उसको यह अहसास न हो जाये की ये भी हो सकता है वो इंसान कभी भी उस रस्ते पर नहीं जाता है फिर रास्ता चाहे कितना भी आसान क्यों न हो उसको कोई ऐसा चाहिए जिसको वो फॉलो करके उस रस्ते पर चल सके अगर आपको एक लीडर बनाना है तो आपको चाहिए की आप पहल करने की आदत डाल लो तब जाकर ही आप लीडर बन सकते हो चाहे वो कॉर्पोरेट लाइफ हो या कॉलेज लाइफ ये कहावत तो अपने सुनी ही होगी "भाग, लो या फिर भाग लो। " तो हमे भाग, लेना है न की भाग लेना है। प्रभावशाली बनिए लोगो पर मत डालिये उन पर एक प्रभावी छवि बनाइये उनको इनस्पायर कीजिये। उनके इन्फ्लुएंसर बनिए न की उनपर किसी भी प्रकार का दबाव डालें। 
                                  

3- टीम के भले में सोचें और दोस्ताना व्यवहार रखें। 

दोस्तों ये बात सच है अगर आप अपना भला चाहते है तो अपनों का भला करना होगा। अगर आप अपने काम को पूरी टीम के लिए डेडिकेटेड रखोगे तो आपका अच्छा ही होगा अगर आप को कुछ अवार्ड मिलते है तो उसमे टीम को श्रेय अवश्य दे और पूरी टीम को धन्यवाद दे लोगो के आपसी झगडे को सुलझाए।  सबको साथ लेकर आगे बढ़े यह ही हमारे भले के लिए अच्छा होगा अगर आपको अच्छा लीडर बनना है तो पहले लोगों के दिल में अपनी जगह बनानी होगी अगर आप लोगों के दिल में बस जाते हो तो आप उनके लिए हीरो बन जाओगे इसलिए लोगों के भले के बारे में सोचें। लोग आपका भला सोचेंगे। लोगों के सुख दुःख के भागीदार बनिए। लोगो के लक्ष्य को  अपने साथ और उनके फायदे में अपना फायदा ढूंढिए उनके लक्ष्य को अपना लक्ष्य मानिये और  उस लक्ष्य को पाने में उनकी मदद कीजिये उनको मोटीवेट करिये। 
                    Motivation, Strategy, Arrows, Building

4- क्रिएटिव ढंग से काम करें। 

दोस्तों एक लीडर के अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए अगर आपको लीडर बनना है तो हर काम में क्रिएटिविटी दिखाइए लोगों से अलग सोचिये और कोशिश करें की लोगों से जल्दी और उनसे अच्छे ढंग से काम को पूरा करें लोगों को आईडिया दें।  ये सोचें की काम को काम मेहनत में और जल्दी कैसे पूरा करें अच्छे विचार शेयर करें लोगों को उत्साहित करें और परेशानी का हल ढूंढने में मदद करें लोगों को कैसे रिझाना है ये सीखें लोगों को प्रेरित करें। और जरूरत पड़ने पर इंस्पायर करें।  काम में हाथ बटा दें , किसी को परेशानी में देखकर उनकी परेशानी पूछें हो सके तो उनकी मदद भी कर दें और आउट ऑफ़ बॉक्स थिंकिंग रखें हर काम को अलग आयाम से करें।
                            Street Art, Dortmund, Mandela, Nelson

5- जितना हो सके ज्ञान अर्जित करें। 

दोस्तों एक लीडर के अंदर एक दूसरे की सहायता करना और काम को अलग ढंग से करना यही सब नहीं होता उसको क्रिएटिव आईडिया के लिए पढ़ना जरूरी है नहीं तो अच्छे विचार आएंगे ही नहीं ऐसा नहीं है की आप अगर पढ़ना नहीं जानते तो आपके पास अच्छे विचार नहीं आएंगे आप क्रिएटिव थिंकिंग नहीं हो सकते वगैरह नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है कितने लोग तो जन्मजात ही लीडर होते है लेकिन अगर आपको सामने वाले के कॉन्फिडेंस को गिरना है तो आपके तरकस में कोई ऐसा तीर हो जिसके बारे में अगला कुछ भी नहीं जनता हो तो ऐसे तीर के लिए आपको पढ़ना होगा दोस्तों अगर आप चाहते है की आप एक अच्छे लीडर बने तो आपके पास लगभग हर तरह की नॉलेज हो और आप एक अच्छे वक्ता भी हो तो इन सब के लिए आपको बुक के पास जाना ही पड़ेगा तो दोस्तों जितना हो सके उतना पढ़ें और ज्ञान हासिल करें ये मेरा वादा है आप जरूर सफल लीडर बनेंगे 
                             Heart, Motto, Planning, Calendar
                अगर आप लीडर के बारे में और भी पढ़ना  चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ हम ऐसे ही पोस्टर के साथ फिर हाजिर होंगे जल्दी ही और हमें अपना फीडबैक अवश्य दे इस पोस्ट के बारें में मैं हर सप्ताह ऐसे आर्टिकल लेकर हाजिर रहता हु आपका बहुत धन्यवाद। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts then leave a comment

Importance of happiness in life

  खुशी का महत्व: जीवन को सुखद बनाने के उपाय परिचय: खुशी एक ऐसा अहसास है जो हमारे जीवन को सुंदर बनाता है। यह एक ऐसी अनंत खोज है जिसे हम सभी च...