5 तरीके अपने लक्ष्य को हाँसिल करने के :
1 -लिखित लक्ष्य का होना।
दोस्तों दुनिया में हर किसी का लक्ष्य होता है हर एक प्रयोजन किसी न किसी कारन से होता है, चाहे वह कोई निर्जीव ही क्यों न हो क्योकि बिना लक्ष्य के हमें ऐस फील होता है जैसे की समुंदर में एक कस्ती भटक रही हो। एक लिखित लक्ष्य होने से हमें बार बार याद आता रहता है की हमे वह जाना है मेरी सैलरी अगले महीने से $5000 होगी। ऐसा ही एक लिखित उद्देश्य होना चाहिए जिससे एक अलग ही प्रकार की ऊर्जा उत्पन्न होती है। और उसको पाने का जूनून होना चाहिए जिस प्रकार से एक कबूतर को ब्लैक बॉक्स में कैद करके आप अगर कई मील दूर लेकर जाये और उसको छोड़ दे लेकिन कबूतर अपने स्थान पर वापस आ जायेगा कबूतर के अंदर सीबरनेटरीक गुण पाया जाता है जिससे वह अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाता वो गुण बस केवल इंसान के अंदर पाया जाता है और दुनियां के किसी जीव में नहीं पाया जाता है। तो अपने इस गुण का प्रयोग करे और अपने लक्ष्य को फिक्स करे। और अपने डायरी या नोट्स में लिखकर रखे जो की हर बार याद दिलाये की आपको जाना कहा है।
2- लक्ष्य के लिए प्लानिंग।
अगर आप अपने लक्ष्य को पाना है तो उसके लिए आपको अपने लक्ष्य की प्रॉपर प्लानिंग होनी चाहिए क्योकि बिना प्लानिंग के आप ये नहीं पहचान पाएंगे की आपका लक्ष्य आपसे कितनी दूर है। या उसकी तरफ कदम बढ़ने के लिए हमे क्या करना चाहिए मित्रो अगर आपको कश्मीर यात्रा करना हो और आपको पता न हो की आप कौन सी बस से जायेंगे और कौन सी ट्रैन वहां जाती है कितने बजे निकलू तब जाकर सही से पहुँच पाते है। अब आप ही बताइये की अआप्को एक छोटी सी यात्रा करने के लिए आपको इतनी प्लानिंग करनी होती है , तो ये तो जिंदगी का सफर है इसमें तो और सूझ बूझ के साथ प्लानिंग जरूरी है। दोस्तों डरना एकदम नहीं है बस अपने उस जीवन के बारे में सोचकर की जिससे तंग आकर ये रास्ता चुने है उस कारण को याद कीजिये और अपनी हर उस हार के लिए खुद को जिम्मेदार समझे वादा करता हूँ कभी भी नाकारात्मकता आपके आस पास भी नहीं भटकेगी। साथियों देर मत कीजिये की इसके पहले आपके विरोधी अपने लक्ष्य को पा लें, आपको अपने लक्ष्य को पाना होगा। नहीं तो का कल वही लोग आपका मजाक उड़ाएंगे।
3 - जापानी तरीका अपनाएं :-
दोस्तों लक्ष्य को पाने का सबसे आसान तरीका है जापानी लोगों द्वारा अपनाया गया तरीका यदि आपको लगता है की आपका लक्ष्य बहुत बड़ा है और उसको लिये आपको बहुत मेहनत करनी होगी और बोझ महसूस हो रहा है। चिंता मत कीजिये इसका भी इलाज है। इसके लिए आपको अपनी कलम और काँपी लेकर बैठना होगा और अपने लक्ष्य के बारे में विचार करके उसको छोटे छोटे भागों में बाँट लीजिये और उसको पाने के लिए समय सीमा भी रख ले देखिये आपका लक्ष्य आसान लगने लगेगा और मजा भी आने लगेगा इस सफर में। और समय से पहले आप अपने लक्ष्य को पा लेंगे।
4 - आपने आप से सवाल करें।
दोस्तों रोज कम से कम ५ मिनट अपने आप से एक सवाल जरूर करें क्या मैं अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा हु क्या मेरा ये कदम सही है। अब मुझे क्या करना चाहिए। अपने आप से वादा कीजिये की मैं रोज कम से कम एक काम जरूर करूँगा जिससे की मैं अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकूँ अपने किये हुए काम का अवलोकन करें। रिजल्ट की समीक्षा करें, जिससे आपके आगे के परिणाम बेहतर हो सकें। साथियों इस दुनियां में कुछ भी असंभव नहीं सब कुछ पाया जा सकता है बस बेहतर सोच और प्लान की जरूरत होती है आज ही स्टार्ट कर कल को कोण देखा है।
5- बुद्धिसंगत बहाने बनाना छोड़कर अपनी जिम्मेदारी का अहसास करें।
दोस्तों अक्सर लोग अगर किसी भी काम में फ़ैल होतें है तो वे कोई न कोई बहाना बना लेते है तो मैं कहूंगा की ऐसे बहाने बनाना छोड़ दे और कूद की जिम्मेदारी ले ककी ये काम मुझसे हुआ है। ये न कहे की ये इसने किया या इस वजह से मेरे साथ ये हुआ। या इस कारन से मैं इस काम में असफल हुआ। तो ऐसे बहाने नहीं चलने वाले और ऐसे बहाने बनाएं छोड़ दे और अपनी गलती को सुधरे और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो। बहाने बनाने से सामने वाले का कुछ नहीं होने वाला अब आपका बिगड़ेगा तो ध्यान से अपने काम में जुड़ जाइये और आनंद के साथ अपने काम का मजा लीजिये
साथियों यहाँ तक बने रहने के लिए आपका बहुत धन्यवाद मेरी मनोकामनाएं आप लोगों के साथ है तो आप लोग आपने काम का आनंद लीजिये और धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढिये अगर यह पोस्ट पसंद आयी हो तो लिखे कीजिये और ऐसे ही आर्टिकल्स का आनंद लेने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कीजिये और दोस्तों के साथ शेयर कीजिये धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts then leave a comment